कुछ तो है...
कुछ तो है तुझसे राफता..।
1.हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं।
2.""""बहुत खूबसूरत है ना वहम ये मेरा..... कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो बस ..।
3.हमें कोई शौक नही है . . .. . . . कमबख्त तुझे सताने का . . .बस रहा नहीं जाता हमसे . . .. . . . तुझसे बात किये बिना ।
4.कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो तुम.. पर मैं जानता हूँ.. असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है..।
5.हाँ है, तो मुस्कुरा दे… ना है, तो नज़र फेर ले…
यूँ शरमा के आँखें झुकाने से उलझनें बढ़ गयी हैं…!
Mohan negi
1.हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं।
2.""""बहुत खूबसूरत है ना वहम ये मेरा..... कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो बस ..।
3.हमें कोई शौक नही है . . .. . . . कमबख्त तुझे सताने का . . .बस रहा नहीं जाता हमसे . . .. . . . तुझसे बात किये बिना ।
4.कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो तुम.. पर मैं जानता हूँ.. असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है..।
5.हाँ है, तो मुस्कुरा दे… ना है, तो नज़र फेर ले…
यूँ शरमा के आँखें झुकाने से उलझनें बढ़ गयी हैं…!
Mohan negi