मुझे ही... पाओगे..।
बस तुम हो ..।
*एक दिन हम जुदा हो जायेंगे*
*ना जाने कहाँ खो जायेंगे*
*तुम लाख पुकारोगे हमको*
*पर लौट कर हम ना आयेंगे*
*थक हार के दिन के कामों से*
*जब रात को सोने जाओगे*
*जब देखोगे अपने फोन को*
*पैगाम मेरा ना पाओगे*
*तब याद तुम्हें हम आयेंगे*
*पर लौट के ना आ पायेंगे*
*इक रोज ये रिश्ता छूटेगा*
*फिर कोई न हम से रूठेगा*
❉━✠ ✥ ✠━❉
*पर हम ना आँखें खोलेंगे*
*तुम से कभी ना बोलेंगे*
*आखिर उस दिन तुम रो दोगे*
*एे दोस्त मुझे तुम खो दोगे*
चंद्रा भगत्
〰〰〰〰〰〰〰〰〰
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home