Sunday, April 1, 2018

तुझ से ही है राफता..



1-रोज आते हैं दीदार को ,
रोज बुनते हैं तेरे सपने,
 बस सब मिलते हैं हमसे,
मिलती नहीं तू ही ।

2-हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं..हम  ...हैं ।

3-सुनो मुझे भरमाओ मत . . .के बस तुम्हें ही तकते रहें . ..तुम माना अच्छे लगते हो पर.हमें और भी बहुत काम है

5-मेरा दर्द किसी के लिए हँसने की वजह हो सकता है ,
पर मेरी हँसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए..!!Mohan neg

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home