वनखण्डी महादेव योग शिविर
वनखण्डी महादेव योग शिविर
समस्त छेत्र वासियों को यह जान कर खुशी होगी की 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए एक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिस में बच्चो को योग के लाभ, उन से होने वाले फायदे, योग का जीवन में कितना योगदान है इस बारे में बताया जायेगा ,किस प्रकार से योग से हम अपने जीवन को सरल, संतुलितऔर अनुशासित कर सकते हैं और साथ में अनेक प्रकार के सूछम योग ,सूछम ब्यायाम जिनको रोज 10 -15 मिनट करने से हमें क्या -क्या फायदे हो सकते हैं !अतः समस्त छेत्र वासियों से निवेदन है कि आप अपने पाल्य ( बच्चे ) के जीवन को सरल और निरोग बनाने में बच्चे की मद्द्त करें !और योग शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करें!
धन्यवाद !
योग शिविर दिनाँक - 12/01/2019 से 13 /01 2019
सुबह -7:30 बजे से 9 बजे तक
स्थान वनखण्डी महादेव मंदिर चकरपुर
फॉर्म मिलने का स्थान -नेगी शॉप एवं कम्युनिकेशन, निकट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक चकरपुर
सम्पर्क करें -9897737384 मोहन सिंह नेगी (आयोजक)
संयोजक---------------- वनखण्डी महादेव मंदिर कमेटी चकरपुर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home