Thursday, August 30, 2018

रानी ..तेरी याद में..।

       रानी तेरी याद में..


  बन के अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
  इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नही,
  अगर याद रखना फितरत है आपकी,

तो वादा है हम भी आपको कभी भुलायेंगे नही
उन्होंने अपना कभी बनाया ही नहीं,
झूठा ही सही प्यार दिखाया ही नहीं,
गलतियां अपनी हम मान भी जाते,
पर क्या करें कसूर हमारा हमें बताया ही नहीं.

रख लो आईने हज़ार तसल्ली के लिए ....
.पर सच के लिए आँखें मिलानी पड़ेंगी ...!!

 हाँ उड़ते परिन्दों को देख कर ,
?मन क्यों करता मैं भी उड़ चलू साथ,
पर  रुक जाता हूँ  सच में..तेरे लिए !

        Mohan s. negi

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home