एलोवेरा के गुण
एलोवेरा के लाभ दायक गुण -
एलोवेरा के सामान्यतः अनेक गुण हैं जो हर किसी को मालूम नहीं होते हैं शास्त्रों में भी लिखा है कि हमारे जीवन के लिए अनेक बिटामिन्स की जरूरत होती है जो हमारे खान -पान से पूरी नहीं हो पाती है बस उन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए सब बिटमिन्स एलोवेरा में पाए जाते हैं
जैसे हम रोज बाइक चलाते हैं रोज उसमें ईधन डलवाते हैं हम रोज काम करते हैं और रोज भोजन करते हैं
मगर बाइक की महीनों या ४०-५० दिनों बाद सर्विस करते हैं ठीक क उसी तरह हमे भी सर्विस की जरूरत होती है हम रोज पता नहीं क्या क्या नहीं खाते हैं सब कुछ अपने पेट मे डालते जाते हैं मगर हम अपने शरीर के लिए कुछ नहीं करते हैं धीरे -धीरे वही खाना हमारे शरीर मई जैम होने लगता है और हमे धीरे धीरे बीमारिया होने लगती हैं बाइक या गाड़ी के खराब होने पर तो हम उसकी सर्विस करते है मगर अपने शरीर के लिए कुछ नहीं ठीक उसी तरह अगर हम रोज रोज अपने शरीर का ध्यान रखे तो हमे कभी बीमारिया होंगी ही नहीं बस उस के लिए हमे कुछ नियमों का पालन करना होगा
एलोवेरा एक ऐसा पेय या आयुर्वेदिक जूस है जो हमे चुस्त दुरुस्त रखता है रोज इसका सेवन करने से हमे अनेक बीमारियों से निजात मिलती है एलोवेरा का रोज सेवन करने से हमारे शरीर को ऐंटिऑक्साइड मिलता है जो रोगों से लड़ने की छमता देता है ये हमारे शरीर के अंदर जमें गंदगी को धीरे धीरे साफ करता है और एलोवेरा का सेवन लग भग तीन महीने रोज करने से हमारा शरीर चुस्त दुरुस्त हो जाता है
मैं आप को एलोवेरा के सारे गुणों को गिनाने लगु तो बहुत समय लग जायेगा मैं आप को धीरे धीरे इस के बारे में बताते रहूंगा आप मेरी पोस्ट को पड़ते रहे और कमेंट भी करे की आप को मेरी पोस्ट में क्या अच्छा लगा ! एलोवेरा की २२ प्रजातिया होती हैं !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home