नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन का 14 अप्रैल, मंगलवार को आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। संभव है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लाॅकडाउन कोई बड़ा फैसला लें।
14 अप्रैल सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, लॉकडाउन पर ले सकते हैं निर्णय
इन राज्यों में 30 अप्रैल तक 'लॉकडाउन'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने भी आज राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दे दिए। इससे पहले ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब और बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कुल 7987 सक्रिय मामले हैं वहीं 856 लोग स्वस्थ हो गए हैं वहीं मामले में 308 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक मामले में मरीज देश से बाहर चला गया है।
इन उद्योगों को मिली लॉकडाउन से छूट
प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा के दौरान देश के सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों ने कुछ उद्योगों के संचालन को लॉकडाउन से छूट की पेशकश की थी। इसके बाद भारत सरकार ने आवश्यकता के अनुसार कम–से-कम कर्मचारियों के साथ 15 उद्योगों को एक शिफ्ट की अनुमति दी है। इन उद्योंगों में ऑप्टिक फाइबर केबल, कंप्रेसर एंड कंडेंसर इकाइयां, इस्पात और फेरस एलॉय मिल, पावरलूम, पल्प और कागज इकाइयां, उर्वरक, पेंट, प्लास्टिक, वाहन इकाइयां, रत्न एवं आभूषण तथा सेज एवं निर्यात से जुड़ी कंपनियों के साथ ट्रांसफॉर्मर एवं सर्किट व्हीकल, टेलीकॉम इक्विपमेंट व कंपोनेंट और खाद्य एवं पेय पदार्थो से जुड़े उद्योगों का भी संचालन हो सकेगा
मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की चर्चा
'जान भी, जहान भी' के नए मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस बात का संकेत दिया था कि सरकार ने उस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नॉवेल कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता व सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है। इस क्रम में लगातार उन्होंने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संपर्क किया और हालात की समीक्षा भी की
3 Comments:
भाई बहुत बढ़िया
Now what happened bro.
Whatsapp Web Apk
Nice post! tenali ramakrishna stories
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home