Tuesday, December 31, 2019

Happy new year 2020


                Happy new year 2020

अगर आप थर्टी फर्स्ट का जश्‍न कुदरत के शानदार नजारों के बीच मनाना चाह रहे हैं तो ये खूबसूरत जगह आपके लिए तैयार है। पर्यटकों के स्वागत के साथ नए साल के जश्न को यहां खास तैयारियां की गई हैं।
सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित जौनसार बावर क्षेत्र का केन्द्र बिंदु चकराता पर्यटन के रूप में अगल ही पहचान रखता है। यहां की मनोहर घाटियां ओर सुहावना मौसम बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करता है। ऐसे में थर्टी फर्स्ट के साथ न्यू इयर का जश्न पर्यटकों को खुब-ब-खुद चकराता की ओर खींच लेता है। क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाइयों में भी थर्टी फर्स्ट व न्यू इयर को लेकर उत्साह है। होटल व्यवसाइयों ने भी थर्टी फर्स्ट की तैयारियां पूरी कर ली हैं। ठंड के बीच पर्यटकों को परेशानी न हो, इसके उचित इंतजाम किए गये हैं। इतना ही नहीं, लोग पहाड़ी और लोक संस्कृति से रूबरू हो सकें, इसके लिए होटलों के लंच और डिनर में पहाड़ी व्यंजन परोसने की तैयारी की गई है। इनमें मंडुवा, झंगोरा व पहाड़ी दालें विशेष रूप से शामिल की गई हैं।
इको फ्रेंडली ढंग से मनेगा थर्टी फर्स्ट
शांत वादियों के चलते हर साल चकराता नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसे में इस बार यहां इको फ्रेंडली तरीके से नए साल को सेलिब्रेट किया जा रहा है। यहां न तो आपके जश्न में कोई तेज म्यूजिक खलल डालेगा और न ही शोर। लोक संगीत की धुन पर शांत वातावरण के बीच लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकेंगे। चकराता और आसपास की सुरमयी वादियों में स्थित लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के गेस्ट हाउस भी नए साल पर पर्यटकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर होटलों की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। कैसे पहुंचे चकराता उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 95 किमी दूरी पर स्थित इस शांत इलाके में आप टैक्सी और बस से पहुंच सकते हैं। देहरादून से हरबर्टपुर चौक होते हुए विकासनगर, बाड़वाला, कालसी, साहिया होते हुए चकराता तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
सात हजार फीट की ऊंचाई पर बसा चकराता वैसे तो खुद ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन, इसके साथ ही निकट में स्थित टाइगर फाल, मुंडाली, देववन, कनासर, लोखंडी, मोइला टॉप, बैराटखाई, बुधेर आदि पर्यटक स्थल भी बेसब्री से पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं। आसन में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं पर्यटकइस बार नए साल के जश्न पर बर्फबारी के आसार कम लग रहे हैं। इसके चलते भले ही पर्यटक चकराता का रुख कम करें। लेकिन, यदि आप अपने दोस्तों व परिवारों के साथ बोटिंग और झील का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो विकासनगर से मात्र 8 किमी दूर आसन बैराज में मस्ती कर सकते हैं। यहां पर्यटकों के रहने ठहरने से लेकर, बोटिंग और खाने तक के विशेष इंतजाम किए गये हैं।थर्टी फर्स्‍ट मनाने के लिए हिमनगरी सबसे पंसदीदा स्थल है। जहां पर देशी, विदेशी पर्यटक थर्टी फस्र्ट मनाने पहुंचते हैं। यहां पर कैंपफायर भी होते हैं। मुनस्यारी इसके लिए जगजाहिर स्थल है। यहां पर होटलों, पर्यटक आवास गृहों, होमस्टे वालों द्वारा सारी तैयारियां की जाती हैं।
खलिया टॉप
मुनस्यारी के शीर्ष में साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित खलिया टॉप भी थर्टी फर्स्‍ट मनाने के लिए पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। सड़क से दूरी और बर्फ के चलते हुए यहां तक सीमित पर्यटक पहुंचते हैं। भुजानी में स्थित पर्यटक आवास गृह में थर्टी फस्र्ट मनाया जाता है। खलिया टॉप में थटी्र्र फर्स्‍ट मनाने वाले जीवट वाले पर्यटक होते हैं। यहां पहुंचने के लिए छह किमी की खड़ी चढ़ाई चढऩी होती है। यहां पर बर्फ के बीच थर्टी फर्स्‍ट मनाना एक अलग आनंद है।
ओके  दोस्तों  आज इस साल का आखरी दिन है जिसे पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व मनाता है सभी लोग बाईट हुवे कल का खुश हो कर  बिदाई देते है और नए साल के आने की ख़ुशी में दोस्त लोगो ,परिवार के लोगो, के साथ ख़ुशी ख़ुशी गेट और झूमते है  
मैं आप सभी लोगो से निवेदन करना चाहता हूँ आप भी मजे के साथ अच्छी तरह अपना पुराना   साल बिता ये   दूसरी सुबह ऊठे और सब लोगोको  नए साल की मुबारकबाद से 
ओके दोस्तों म आगे और आप के साथ  आऊंगा तो दोस्तों बाई। . आप को नये साल की बहुत बहुत शुभकामनायें। .... happy new year 2020
happy new year happy new year .....2020
your friend mohan singh negi  bye    

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home