चकरपुर
चकरपुर एक छोटा शहर है ये उत्तराखंड राज्य के पूर्वी छेत्र नेपाल सीमा से लगा हुआ है चकरपुर का जिला उधम सिंह नगर है चकरपुर छेत्र के बारे मे खा जाता है कि यह अंग्रेजों के ज़माने की लकड़ी की मंडी के नाम से प्रसिद्ध थी। इसको तराई भाबर का द्रारा द्वार कहा जाता है पहले यहाँ ज्यादा थारू जनजाति के लोग रहते थे हैं अब पहाड़ी लोगभी बहुत संख्या में रहने लग गये हैं पहाड़ियों म ज्यादा तर फौजी लोग ही भाबर म बसे हैं कुछ लोग तो १९५० से ही यह रहने लग गए थे कुछ २००० के आस पास आये हैं पहले शांत कहलाने वाला भाबर अब भीड़ भाड़ का इलाका हो गया है चकरपुर का छेत्र बहुत बड़ा है इस इलाके में बहुत गाँव हे जो अब भीड़ से भर गए हैं चकरपुर ,बुरबाग ,बिचपुरी ,नौगवानाथ ,बिसोटा ,आला बृद्धि ,बग़ियाघाट ,चटिया ,छिनकी ,बिछवा ,बिरिया ,दियूरी , चाँदपुर, रतनपुर,उलधन ,भुडाकिशनी ,दरिया नाथा ,सपोरा,बिगराबाग ,कुटरा ,पटिया ,महतगावं ,पचौरिया ,कुटरी ,नदंना ,घोसिकुवां ,तिगरी ,अमाऊ ,खटीमा ,लोहिया हेट ,राजीवनगर ,झनकट ,नानकमत्ता ,उच्ची महवट ,खेतलसंडाखाम ,भुजिया नो ३, मुडेली चौराह ,नौंगवाठग्गू ,झनकईया ,तेडाघाट ,चारूबेटा रजना गोट ,पन्थागोट ,आदि अनेक गॉव है जो खटीमा में आते हैं और भी बहुत हैं जो छोटे छोटे हैं
मैं आप को और भी बहुत सी बाते बताऊंगा आप मेरे ब्लॉग को लिखे करते रहें जिस से मुझे काम और लिखने में मजा आये।
मैं आप को और भी बहुत सी बाते बताऊंगा आप मेरे ब्लॉग को लिखे करते रहें जिस से मुझे काम और लिखने में मजा आये।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home