Tuesday, January 28, 2020

Apps: क्या होता है

Apps: क्या होता है यह और कैसे करता है काम?

कॉलिंग के अलावा फोन में क्या नया और एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं, इसमें लोगों को ज्यादा दिलचस्पी होती है.


मोबाइल, एक ऐसी तकनीक जो सबसे तेजी से फैला और दुनिया भर के लगभग सभी लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया. शुरुआती दौर में मोबाइल लोगों के बातचीत का माध्यम बना और लैंडलाइन फोन की जरूरत को कम किया. जैसे-जैसे मोबाइल तकनीक का विकास होता गया, वैसे-वैसे यह बातचीत से ऊपर उठकर लोगों के जीवनशैली का हिस्सा बनता गया.
अब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है. यूजर्स भी स्मार्ट हो गए हैं. उनके लिए कॉलिंग करना तो आम फीचर है, इसके अलावा किस फोन में क्या नया और एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं, इसमें ज्यादा दिलचस्पी होती है. कैमरा, फोटो एडिट करने वाले फीचर्स, चैट करने लायक सिंपल और सपोर्टिव ऐप्स, डायरी, न्यूज ऐप्स आदि तमाम तरह की सुविधाओं की ओर यूजर्स का भी और कंपनियों का भी ध्यान है.
 आज अपने पाठकों को ऐप्स के बारे में ही बता रहा है.देखा यह गया है कि यूजर्स ऐप्स का यूज तो
 करते हैं, लेकिन इसकी बेसिक जानकारी नहीं रखते. इससे कभी-कभी वो ऐसे ऐप्स भी खरीद लेते हैं
 जिसकी उन्हें जरूरत ही नहीं. यहां तक की कुछ ऐप्स तो मालवेयर और स्पाईवेयर का भी काम करते हैं,
 जो आपके मोबाइल से डेटा चुरा सकते हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए ऐप की बेसिक जानकारी उसके लिए
 हमेशा फायदेमंद होगी. आगे की स्लाइड्स क्लिक कीजिए और जानिए क्या होता है ऐप और कैसे करता है
 यह काम?
Android Instant Apps क्या है कैसे काम करती है
 एप्प्स के बारे में है तो चलिए जानते है ये क्या और कैसे काम करता है.भी कुछ दिन पहले Google I/O Event में गूगल अपने अपकमिंग फ़ीचर्स के बारे में बहुत कुछ बताया था
 कि आने वाले दिनों में गूगल क्या कुछ नया करने वाला है , क्या नए बदलाव आएंगे क्या नए Features आये
 ये सब इस इवेंट में बताया 
गया था .गूगल की आने वाली 2 अप्प्स अप्प्स Allo Aur DUO के बारे में मैं पहले बता चूका हूँ।  
तो आज मैं आपको गूगल के एक और नए फीचर के बारे में बताऊंगा जो कि गूगल आने वाले दिनों में लांच
 करने वाला है . जिसका नाम है इंस्टेंट अप्प्स ,ये Feature बहुत ही काम का फीचर है और ये फीचर एंड्राइड
 एप्प्स के बारे में है तो चलिए जानते है ये क्या और कैसे काम करता है.
Instant Apps जैसा की नाम से ही पता चल रहा है Instant मतलब फटाफट . पहले क्या होता था कि अगर हमें कोई एप्प का इस्तेमाल करना होता था चाहे 1मिनट के लिए करना होता या हमेशा के लिए तो पहले हमें वो स्टोर से डाउनलोड करनी पड़ती थी फिर इस्तेमाल करना पड़ता था , इसमें हमरा टाइम और इन्टरनेट दोनों लगते थे .
लेकिन अब इंस्टेंट अप्प्स की मदद से हम कोई एप्प बिना इंस्टाल किये इस्तेमाल कर सकते है , मानलो!!
 आपको कोई ऐप्प पसंद आ गई या किसी अप्प्स से आपको बहुत जरूर काम और सिर्फ कुछ की टाइम के 
लिए उसका इस्तेमाल करना है तो आपको अब वो एप्प इनस्टॉल करने की जरूर नहीं सिम्पली इंस्टेंट
 अप्प्स की मदद से आप उसको Online इस्तेमाल कर सकते है
अब ये काम कैसे कर रही इसके पीछे भी गूगल का सेवेर काम करता है . जैसे ही आप इंस्टेंट एप्प
 को ओपन करोगे और उसमें कोई भी अप्प्स को इस्तेमाल करोगे तो गूगल उसे अपने सेवेर से 
ऑनलाइन आपको दिखाये और उस एप्प में काम भी करवाएगा जैसे ही आपका काम खत्म
 करोगे और अप्प्स को बंद करोगे वो अप्प अपने आप आपके मोबाइल में से डिलीट हो जाएगी ,
 इसे हम पोर्टेबल अप्प्स भी कह सकते है जिसका इस्तेमाल आप बिना इंस्टाल किये कर सकते है
.
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी और समझ में आई होतो शेयर करना न भूले और कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुर करे
 वो भी बिना इंस्टाल किये .





 एप्प्स के बारे में है तो चलिए जानते है ये क्या और कैसे काम करता है.

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home